Haryana
आर्य स्कूल के छात्रों को नगद राशि और प्रशस्ति-पत्र से किया सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – भिवानी में आयोजित वार्षिक अलंकरण समारोह में आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के चार छात्रों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्राचार्य डा. विनोद कौशिक ने बताया कि साल 2012 में दसवीं की परीक्षा में प्रथम रहे गुरदीप व द्वितीय रहे मनदीप, वर्ष 2014 में विज्ञान संकाय […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – भिवानी में आयोजित वार्षिक अलंकरण समारोह में आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के चार छात्रों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्राचार्य डा. विनोद कौशिक ने बताया कि साल 2012 में दसवीं की परीक्षा में प्रथम रहे गुरदीप व द्वितीय रहे मनदीप, वर्ष 2014 में विज्ञान संकाय में पूरे प्रदेश में प्रथम रहे छात्र मनदीप व 2018 में कॉमर्स संकाय में पूरे हरियाणा में द्वितीय छात्र तुषार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह के दौरान गुरदीप व मनदीप को 25-25 हजार रूपये नगद और स्वर्ण पदक, मनदीप को 15 हजार रूपये नकद राशि और रजत पदक, तुषार को 31 हजार नकद और रजत पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अभिभावकों और स्टाफ सदस्यों को दिया। इस अवसर पर प्रबंधक समिति के प्रधान अनिल आर्य, विवेक आर्य, अमोद कुमार, योगेंद्र पाल, इंद्रजीत आर्य, नरेश चंद्र, मंत्री विजय आर्य ने बधाई दी।