सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – गत 19 से 21 नवम्बर तक पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा राज्य के सभी जिलों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. विनोद कौशिक ने बताया कि आर्य स्कूल के छात्र मनदीप पुत्र सुभाष ने एथलेटिक्स में 400 मीटर दौड़ में अंडर-19 वर्ग में पूरे हरियाणा में द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया है।
खेल प्रशिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेगा। विजेता खिलाड़ी को प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छात्र ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय खेल प्रशिक्षक विनोद सच्चाखेड़ा, रमेश पीटीआई को दिया। इस उपलब्धि पर प्रबंधक समिति के प्रधान अनिल आर्य, प्रबंधक विवेक आर्य, कोषाध्यक्ष आमोद कुमार, उपप्रधान योगेंद्र पाल ने खिलाड़ी को बधाई दी।
Industrial scrap metal management Ferrous material industry regulation Iron scrap processing yard
Ferrous material public awareness, Iron waste reclaiming solutions, Metal waste repurposing
Sustainable aluminium scrap practices Aluminum scrap logistical support Metal recycling company