Haryana
आर्य स्कूल के दो छात्रों का एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर चयन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट का ट्रायल निडानी खेल गांव में हुआ जिसमें सभी जिलों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें आर्य स्कूल के दो छात्र कौशल पुत्र जोगेन्द्र ने 400 मीटर दौड़ व राहुल पुत्र पाला राम ने 200 मीटर दौड़ में अण्डर-16 आयु वर्ग में भाग लेते हुए […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट का ट्रायल निडानी खेल गांव में हुआ जिसमें सभी जिलों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें आर्य स्कूल के दो छात्र कौशल पुत्र जोगेन्द्र ने 400 मीटर दौड़ व राहुल पुत्र पाला राम ने 200 मीटर दौड़ में अण्डर-16 आयु वर्ग में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके आधार पर इनका चयन 16वीं राष्ट्रीय अंतर जिला प्रतियोगिता के लिए हो गया।
स्कूल के प्राचार्य डॉ. विनोद कौशिक ने दोनों छात्रों के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सब इनकी मेहनत का परिणाम हैं, जो आगे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी दिखाई देगा। उनको इनके चयन का श्रेय खेल प्रशिक्षक विनोद सच्चाखेड़ा, रमेश कुमार को दिया, जिनके मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल कर सके। इस अवसर पर संस्था के प्रधान अनिल आर्य, विवेक आर्य, आमोद कुमार, योगेन्द्र पाल, आदि छात्रों को बधाई संदेश भेजा।
1 Comment