सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 6 शिक्षकोंं को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा सम्मानित किया गया है । प्राचार्य रघुभूषण लाल गुप्ता ने बताया कि मार्च, 2018 में बारहवीं कॉमर्स संकाय के छात्र तुषार ने 500 में से 487 अंक प्राप्त कर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। इस उपलब्धि पर पूर्व प्राचार्य विनोद कौशिक, गौतम गर्ग, संदीप शर्मा, दीपक सिंगला, नितिन कुमार, संजीव गुप्ता प्रवक्ता को सम्मानित किया गया। वर्ष 2019 में भी छात्र महेश ने मैडिकल संकाय में जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया था। महेश ने बोर्ड के उच्चतम 0.1 प्रतिशत छात्रों में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इसके अतिरिक्त शिक्षा बोर्ड द्वारा 3 छात्रों को लैपटॉप और छात्रवृति भी दी गयी है। इस अवसर पर प्रबंधक समिति के प्रधान अनिल आर्य, विवेक आर्य, आमोद कुमार, इन्द्रजीत आर्य, नरेश आर्य, विजय कुमार, अश्वनी आर्य व समस्त स्टाफ ने बधाई दी।
Aluminium powder recycling Aluminium scrap market outlook Metal reclamation solutions
Metal scrap reclaiming yard Ferrous scrap analytics Iron and steel scrapping
Ferrous material import, Iron scrap drop-off, Metal recovery services