सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव डिडवाड़ा की गुरु रविदास धर्मशाला में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष अनिल बडगूजर एवं प्रेस प्रवक्ता सुनील गहलावत ने विशेष रूप से शिरकत की। इस मौके पर लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाकर उन्हे पदों के नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए। प्रेस प्रवक्ता सुनील गहलावत ने बताया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने हरियाणा में अपना सदस्यता अभियान शुरू किया हुआ है और लोगों का रूझान निरंतर पार्टी की ओर बढ़ रहा है। प्रदेशभर में भारी तादाद में लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
इस मौके पर डिडवाड़ा गांव के अनेक लोगों ने अपनी समस्याएं भी उनके सामने रखी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रविदास चौपाल के लिए बहुत समय से ग्रांट आई हुई है लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा ग्रांट का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। गांव में जो सौ-सौ गज के प्लाट काटे गए थे उन प्लाटों पर उन्हें अभी तक भी कब्जा नहीं मिला है। इस पर सुनील गहलावत ने आश्वासन दिया इन समस्याओं को पार्टी उच्चाधिकारियों तक लेकर जा जाएगा।
Metal waste recovery center Ferrous metal buyback Iron scrap recovery solutions
Ferrous scrap recycling education, Iron and steel reclaiming facility, Efficient metal handling
Aluminium scrap utilization methods Aluminium scrap ecological footprint Scrap metal material testing
Scrap metal reclamation and reclaiming Ferrous material joint collaboration Iron scrap decommissioning
Ferrous material safety protocols, Iron scrap reclamation services, Scrap metal import restrictions