Haryana
इंटर कालेज बैडमिंटन चैम्पियनशीप में सफीदों कालेज द्वितीय
सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – जींद के सीआरएसयू कालेज में आयोजित इंटर कालेज बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय पीजी कालेज सफीदों के लडक़ों की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में द्वितीय पोजीशन आने पर कालेज में खुशी का माहौल है। बुधवार को इस टीम में शामिल राहुल शर्मा, रमनदीप, हर्र्षदीप, रोबिन व हर्षविंद्र […]
सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – जींद के सीआरएसयू कालेज में आयोजित इंटर कालेज बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय पीजी कालेज सफीदों के लडक़ों की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में द्वितीय पोजीशन आने पर कालेज में खुशी का माहौल है। बुधवार को इस टीम में शामिल राहुल शर्मा, रमनदीप, हर्र्षदीप, रोबिन व हर्षविंद्र का कालेज में पहुंचने पर जोरदार अभिनंदन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कालेज के प्राचार्य डा. शमशेर मोर ने कहा कि कालेज के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि खिलाड़ी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल करके आए हैं।
उन्होंने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि वे निरंतर मेहनत करते रहे एक दिन वे प्रथम स्थान पर भी आएंगे। उन्होंने कहा कि खेल हमारे दैनिक जीवन के बहुत अच्छा है। खेलों से मनुष्य को शारीरिक व मानसिक विकास करता है। हमें अपने दैनिक जीवन में खेलों को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में खेलों का माहौल बदला है और खिलाड़ी विदेशों में खेलकर और पदक जीतकर हरियाणा का नाम विश्व पटल पर चमका रहे हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से खेल इंचार्ज डा. नफे सिंह नेहरा, प्रो. डा. जसबीर पुनिया मौजूद थे।