सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट विश्वकप के दौरान रविवार को खेले गए इंडिया-पाकिस्तान के मैच पर सट्टा लगा रहे 9 लोगों को कैथल सी.आई.ए.-1 पुलिस ने रंगे हाथों धर-दबोचा है। एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने मौके से 2 लाख 60 हजार रुपए, 17 मोबाइल, एक एल.ई.डी., 3 रजिस्टर भी बरामद किए गए हैं।
सी.आई.ए.-1 पुलिस को रविवार रात्रि 9 बजे सूचना मिली थी कि ढांड रोड स्थित एक ट्रेवल्स कार्यालय में इंडिया-पाकिस्तान के मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। सूचना मिलते ही सब इंस्पैञ्चटर बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सी.आई.ए.-1 टीम ने रात्रि को ही छापा मारकर मौके से ही 9 लोगों को दबोच लिया और एक भागने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपी कैथल एवं आसपास के गांवों के ही है। सी.आई.ए.-1 इंचार्ज रमेश चंद्र ने बताया कि आरोपियों से बरामद किए गए मोबाइल से खंगाला जाएगा कि इनके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
बता दें कि कैथल पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि कैथल में क्रिकेट विश्वकप पर सट्टा लगाया जा रहा है, पुलिस काफी दिनों से आरोपियों को पकडऩे की ताक में थी और रविवार रात्रि को पुलिस को पुक्चता सूचना मिलने पर रेड मारी और 9 लोगों को अरेस्ट कर लिया।
Efficient metal scrap handling Ferrous metal market opportunities Iron scrap preparation
Ferrous scrap reutilization, Iron scrap reclaiming operations, Scrap metal certification
Aluminium can recycling Aluminium scrap sorting methods Metal reuse
Metal recycling regulations Ferrous material recycling green certifications Iron disposal services
Ferrous metal waste management solutions, Iron scrap treatment, Metal scrap sorting technology