सत्यखबर लाडवा (संजय गर्ग) – लाडवा के इंदिरा गांधी नेशनल कालेज में मंगलवार को डा. अमित विशिष्ठ, संयोजक, रोड सेफ्टी क्लब की अध्यक्ष्ता में यातायात विभाग के आदेशानुसार रोड सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 140 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
डा. अमित विशिष्ठ ने बताया कि सडक़ सुरक्षा के नियमों को लेकर सरकार के द्वारा उठाया ये कदम बड़ा ही सराहनीय है। वहीं कालेज प्राचार्य डा. हरिप्रकाश शर्मा ने कहा कि आज के इस भीड़-भाड़ वाले समुदाय में प्रत्येक मनुष्य को जल्दी है। कहीं भी एवं किसी भी जगह पहुँचने के लिए प्रत्येक मनुष्य तीव्र गति से वाहन चलाते हैं। इसी तीव्र गति से वो सडक़ के नियमों का उल्लंघन तो करते ही है तथा उन्हें अप्रिय घटना का सामना करना पड़ता है।
जिसका परिणाम बड़ा दुखद होता है। इस प्रश्नोत्तरी से विद्यार्थियों में सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता आएगीं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए उन्होंने डा. अमित विशिष्ठ की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर डा. रवीश चौहान, डा. रूपेश गौड़, प्रो. हरनीत कौर, डा. कुलदीप सिंह, डा. सुमन सिवॉच, डा. सुदेश बंसल, प्रो. प्रियंका, डा. कृष्ण राम, प्रो. सुखविन्द्र कौर आदि उपस्थित थे।
Aluminium shredding Aluminium scrap repurposing facilities Scrap metal recovery services