सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – इंसान को जीवन में पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। यह बात राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट ने विजयपाल सिंह ने यहां पौधारोपण करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि आज के इस प्रदूषण भरे दौर में वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है। मानव को चाहिए कि वह अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर वातवरण को शुद्ध बनाए।
केवल पेड़ लगाकर अपनी जिम्मेवारी से निजात नहीं पाई जा सकती अपितु इन्हें रोपित करने के साथ-साथ इनका संरक्षण भी उतना ही जरूरी है। पेड़ पर्यावरण को शुद्ध रखने का सबसे उत्तम साधन है क्योंकि ये हमें आक्सीजन देते है। हमारे समाज में कुछ पेड़ों जैसे पीपल, बड़ व नीम की तो पूजा भी की जाती है और इसके पीछे वैज्ञानिक कारण यह है कि ये हमें दिन और रात 24 घंटे आक्सीजन देते है और वातावरण को शुद्ध रखने में हमारी सहायता करते हैं।
Scrap metal recycling facility Ferrous scrap quality assurance Iron scrap recovery
Ferrous waste recycling programs, Iron recycling methodologies, Scrap metal reclamation company
Aluminium recycling feasibility study Aluminium scrap environmental impact analysis Metal waste recycling solutions