कहा: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश महामारी से काफी सुरक्षित
सत्यखबर, सफीदों: सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कहा कि इंसान को जीवों पर दया दिखाते हुए शाकाहार को अपनाना चाहिए। ज्यादातर मांसाहार करने वाले देशों के लोगों पर इस महामारी का अधिक असर हुआ है। विदेशों में ज्यादातर लोग नॉनवेज खाते हैं लेकिन भारतीय संस्कृति मांसाहार की नहीं रही है। शाकाहारी भारतीय संस्कृति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत इस महामारी से काफी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति तो हमेशा वैदिक संस्कृति रही है। भारत श्रीराम, योगेश्वर कृष्ण, स्वामी दयानंद, महाराजा अग्रसेन व भगवान महावीर सहित अनेक संतों की भूमि रही है। इन्ही संतों की प्रेरणास्वरूप भारत जीवों पर दया दिखाने वाला देश है। भगवान महावीर ने तो देश-दुनिया को अहिंसा परमो धर्म का संदेश दिया है। एक बार महाराजा अग्रसेन यज्ञ के माध्यम से गोत्रों की स्थापना कर रहे थे तो एक यज्ञ में उनसे बलि देने की बात कही गई। इस बात पर महाराजा अग्रसैन इतने दुखित हुए कि उन्होंने बली देने से साफ मना कर दिया और उसी दिन क्षत्रिय चोला व तलवार को त्यागकर तराजू धारण कर ली थी। आर्य ने कहा दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत इस महामारी से काफी बचा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए अथक प्रयासों के कारण स्थिति नियंत्रण में है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को जनता कफ्र्यू को लेकर दिए गए संदेश को पूरी तरह से अंगीकार कर लिया है और लोगों ने रविवार को अपने घर में ही रहने का पूरी तरह से मन बना लिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस महामारी से डरे नहीं केवल बचाव रखे तथा सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन को अपनाते हुए सुरक्षित रहे।
Aluminium scrap trading regulations Aluminium scrap sustainability initiatives Scrap metal disposal yard