Haryana
इनेलो की दो फाड़ से कुछ कार्यकर्ता ले रहे ओमप्रकाश चौटाला का सहारा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – इनैलो की प्रदेश में दो फाड़ होने से कार्यकर्ता जो दुष्यंत के पक्ष में गए हैं वो तो अपने स्टैंड पर कायम ही हैं, लेकिन जो पार्टी में रह गए हैं वे भी यही कहते सुने गए हैं कि उन्होंने ना तो अजय चौटाला से कुछ लेना है और ना […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – इनैलो की प्रदेश में दो फाड़ होने से कार्यकर्ता जो दुष्यंत के पक्ष में गए हैं वो तो अपने स्टैंड पर कायम ही हैं, लेकिन जो पार्टी में रह गए हैं वे भी यही कहते सुने गए हैं कि उन्होंने ना तो अजय चौटाला से कुछ लेना है और ना ही अभय चौटाला से, बल्कि वे तो इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला के साथ हैं। ओम प्रकाश चौटाला जहां रहेंगे, उनका रुख भी उसी तरफ़ होगा।
इस संबंध में जब वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से बात की गई तो यह बात उभर कर सामने आई कि इनैलो पार्टी के पाले में तब तक हैं, जब तक कि ओम प्रकाश चौटाला इस पार्टी में रहेंगे। पूछने पर उन्होंने बताया कि यदि ओम प्रकाश चौटाला अपने पोते दुष्यंत को समर्थन दे देते हैं, तो उनका भी दुष्यंत के साथ चले जाने में कोई संकोच नहीं है। उनके लिए अभय चौटाला या फिर दुष्यंत चौटाला का पक्ष लेना कोई मायने नहीं रखता।