सत्यखबर,चण्ढीगढ,ब्युरो रिपोर्ट
इनेलो पार्टी के दो फाड़ हो जाने के बाद जहां जेजेपी अपने संगठन को मजबूती के साथ खड़ा करने में लगी हुई है वहीं इनेलो भी अपने संगठन को दोबारा से मजबूती देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है लेकिन कुछ दिन पहले ही युवा इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ दी तो अब दोबारा से युवा इनेलो को मजबूती के साथ खड़ा करने की जिम्मेदारी पार्टी पर आ गई है… इनेलो से निकलकर जेजेपी बनी तो ज्यादातर युवा इनेलो के बड़े चेहरे दुष्यंत चौटाला के साथ जा खड़े हुए थे तो उस समय युवा इनेलो के प्रदेश महासचिव नरेंद्रराज गागडवास,अजय भड़ाना और जस्सी पेटवाड़ जैसे बड़े चेहरे इनेलो के साथ ही खड़े रहे थे।तो इनेलो ने अपना नया प्रदेश अध्यक्ष जस्सी पेटवाड़ को बनाया…..
वही कर्ण चौटाला को राष्ट्रीय प्रभारी व नरेंद्र राज गागडवास राष्ट्रीय सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी थी सब ठीक चल रहा था लेकिन जस्सी पेटवाड के कुछ दिन पहले ही पार्टी को अलविदा कहकर कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद अब संगठन को दोबारा से मजबूती देने की जिम्मेदारी अब करण चौटाला और नरेंद्र राज गागडवास के कंधों पर आ गई है क्योंकि करण चौटाला तो पार्टी सुप्रीमो के पोते हैं और उसके अलावा अगर कोई बड़ा चेहरा पार्टी में बचा है तो वह है नरेंद्रराज गागडवास… नरेंद्रराज गागडवास अब भी पार्टी के साथ वफादारी निभाते हुए पार्टी के साथ खड़े हैं..
ये भी देखे
https://youtu.be/7vWYs5RsJzE
बता दे की पिछले दिनों झज्जर में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग में अभय चौटाला ने उन्हें पार्टी के नए प्रधान सुरजीत संधू को साथ लेकर करण चौटाला के नेतृत्व में पूरे हरियाणा प्रदेश का दौरा करने की जिम्मेदारी भी दे दी है..कर्ण चौटाला जहां पार्टी का युवा चेहरा है वही नरेंद्रराज गागडवास उनके बाद दूसरा बड़ा चेहरा है क्योंकि नरेंद्रराज गागडवास भिवानी से जिला पार्षद होने के साथ युवाओं में राष्ट्रीय सह प्रभारी भी है युवा के नए प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत संधू भी मजबूती से साथ देंगे क्योंकि वह पहले भी करनाल के जिला अध्यक्ष रहे हैं….अब देखने वाली बात यह होगी कि युवा नेता पूरे हरियाणा का दौरा करके और पार्टी को मजबूती दे पाएंगे?
Aluminum scrap importers Aluminum recycling plant Metal recycling methodologies