सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा)
सांसद दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला को इनेलो से निष्कासित करने के बाद पार्टी के कई पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। असंध हल्के से जुड़े इनेलो के जिला महासचिव सतीश बल्हारा, असंध के सिटी प्रधान प्रदीप गुप्ता, किसान सेल के जिला उपाध्यक्ष करतार ढिल्लो ने इनेलो छोड़ दी। तीनो नेताओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी। जानकारी देते हुए हुए जिला महासचिव सतीश बल्हारा ने बताया कि जिस प्रकार जिंदाबाद के नारे लगाने पर सांसद दुष्यंत चौटाला और इनसो अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर पार्टी से निकाला गया है। यह सरासर गलत कदम है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अजय चौटाला के साथ खड़ी है, उन्होंने कहा कि आज दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में ही सभी वर्कर एकजुट है। उन्होंने कहा कि अभी तो इस्तीफा देने वालों की पार्टी में लाइन लगेगी। बल्हारा ने कहा कि दुष्यंत चौटाला की छवि जननायक ताऊ देवीलाल से मिलती है। इसीलिए वह उनके साथ हैं। वहीं शहरी प्रधान प्रदीप गुप्ता ने कहा कि आगे जो भी फैसला दुष्यंत और अजय चौटाला लेंगे वह उनके साथ है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं को पार्टी से निकलने के बाद प्रदेश की जनता में रोष है।
उन्होंने कहा कि दुष्यंत की स्वच्छ छवि को देखते हुए उनके साथ है। गुप्ता ने कहा कि उन्होंने डॉ अजय चौटाला के नेतृत्व में ही इनेलो पार्टी जॉइन की थी। जिस कारण वह दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला के निष्कासन से आहत बोकर इनेलो छोड़ रहे हैं। तीनो नेताओ ने कहा कि अभी तो पार्टी से इस्तीफे देने वालो की लाइन लगेगी। सभी दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में आगामी राजनीति करेंगे।
Metal recyclable waste solutions Ferrous material recycling effectiveness Iron reclamation depot
Ferrous metal baling, Iron recovery and reclamation, Scrap metal tracking systems
Aluminium stamping scrap recycling Sustainable aluminium recycling practices Scrap metal transaction transparency
Aluminium scrap repurposed products Aluminium recycling community engagement Metal waste sorting center