सत्यख़बर, चंडीगढ (ब्यूरो रिपोर्ट) – इनेलो को आज एक बड़ा झटका लगने वाला है। इनेलो के एक साथ दो विधायक भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं ।इन दोनों विधायकों में जुलाना के विधायक परमेंद्र ढुल और नूह के विधायक जाकिर हुसैन शामिल हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में 3:00 बजे दोनों विधायक भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।
https://youtu.be/BYFci8TBT1Q
पार्टी में बिखराव के बाद इनेलो में लगातार विकेट गिरते जा रहे हैं पार्टी के ज्यादातर कद्दावर नेताओं ने इनेलो को अलविदा विदा कर दिया है ।इसी कड़ी में पार्टी में सबसे मजबूत माने जाने वाले जुलाना के विधायक परमेंद्र सिंह ढुल भी आप पार्टी को अलविदा करने का फैसला ले चुके हैं। परमेंद्र ढुल के भाजपा में शामिल होने से जुलाना में भाजपा की टिकट पर जीत सुनिश्चित मानी जा सकती है। क्योंकि परमेंद्र ढुल जुलाना क्षेत्र में इनेलो के नाम पर नहीं अपने कामों के दम पर जीतते आए हैं।
गत 5 साल में भी उन्होंने विपक्ष में बैठकर अपनी कार्यशैली के आधार पर जुलाना क्षेत्र में विकास कार्य करवाए हैं। परमेंद्र ढुल का भाजपा में जाने से भाजपा को भी एक बड़ा फायदा हुआ है कि अभी तक भाजपा के पास जुलाना विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए कोई बड़ा चेहरा नहीं था। जिसके नाम पर जीत दर्ज करवाई जा सके। ढुल के शामिल होने से एक तरफ जहां ढुल के लिए चुनाव जीतना आसान हो जाएगा तो वही दूसरी तरफ भाजपा को भी बैठे-बिठाए 1 सीट मिल जाएगी।
Metal waste reclamation and recycling Ferrous material reprocessing regulations Iron waste recovery
Ferrous scrap recovery, Iron reclamation yard services, Scrap metal recovery and recycling
Aluminum scrap market analysis Scrap aluminum exports Scrap metal refinishing
Metal waste reduction Ferrous material recycling incentives Iron waste reclaiming solutions
Ferrous material recycling technology updates, Iron scrap reclaiming processing, Ferrous and non-ferrous scrap
buy lasuna sale – purchase diarex online cheap cheap himcolin online