मील का पत्थर साबित होगा ये गठबंधन – जगदीश भुक्कल
सत्यखबर, सफीदों – इनेलो बसपा गठबंधन के बाद आज सफीदो शहर में बसपा के वरिष्ठ नेता जगदीश भुक्कल के नेतृत्व में शहर के अंदर सैकड़ों बाइकों का काफिला इनेलो बसपा के झंडे व टोपियां डालकर व शहर के अंदर ढोल बजाते हुए मिठाइयां खिलाकर इनेलो के और बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी जाहिर की।
बसपा पार्टी की तरफ से जगदीश भुक्कल जी व इनेलो की तरफ से दिलावर सिंह मलिक ने इस काफिले का नेतृत्व किया।
जगदीश भुक्कल ने अपने संबोधन में कहां की आने वाला 2019 का इलैक्शन इनैलो बसपा की सरकार लेकर आएगा क्योंकि भाजपा सरकार से गरीब, शोषित, जमीदार, नौकरी पेशा व्यापारी सभी परेशान हैं। अब इन सभी का ऊपर उठाने के लिये ये काम इनेलो और बसपा गठबंधन करेगा और इसी का नतीजा होगा कि इनेलो और बसपा की सरकार बनेगी पार्टी के आलाकमान ने गठबंधन का जो यह फैसला लिया है यह सर्वजन के हित के लिए लिया गया है जो आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने ने कहा कि – अब आगे देखना होगा कि दोनों पार्टियों के आलाकमान सभी कार्यकर्ताओं की जो जो जिम्मेवारियां लगाते हैं हम सभी ने मिलकर इस जिम्मेदारी को पूर्णता पूरा करना है। इस गठबंधन से कार्यकर्ताओं में जो खुशी मिली है उस खुशी को देखते हुए लगता है कांग्रेस और भाजपा का आने वाले 2019 के इलेक्शन में सुपडा साफ हो जाएगा।
Scrap metal logistics optimization Ferrous metal reprocessing facility Iron disposal services
Ferrous material recycling procurement, Iron scrap storage services, Metal scrap recovery
Transformer copper scrap buyer Copper scrap industry insights Metal waste utilization
Eco-friendly recycling of Copper cable, Metal scrap baling, Copper scrap quality assessment