सत्यखबर महेंद्रगढ़ (राधेश्याम) – हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने गाव कारिया में एक करोड़ पैतीस लाख के उद्घाटन ओर शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान इनेलो व जेजेपी पार्टी छोड़कर आये कार्यकार्यताओ को पटका पहनाकर करवाई बीजेपी जॉइन। डिप्टी स्पीकर ने बताया कि गाव कनीना में अनिल सरपंच , सवाई सिंह, संदीप ने सैकड़ो साथियो के साथ इनलो को छोड़ कर बीजेपी की सदयस्ता ग्रहण की। मैं इनका पार्टी में आने पर दिल से अभीनंदन करती हूं और धन्यवाद करती हूं। मंडल अध्यक्ष सतबीर ओर मैने इनको बीजेपी का पट्टा पहनने का कार्य किया।
साथ ही जन नायक जनता पार्टी को छोड़ कर केसव वर्मा जो अटेली के निवासी है और जो चालीस साल से चौधरी देवीलाल के भी सहयोगी रहे थे उन्होंने भी बीजेपी पार्टी को जॉइन किया है। में इन् सभी का तहे दिल से अभिनंदन करती हूं और धन्यवाद करती हूं। मैं इनको पूरा विस्वास दिलाती हु की पार्टी आपको पूरा मान ओर सम्मान देने का काम करेगी।
Scrap metal reclamation solutions Ferrous material materials research Iron recycling and reclamation solutions
Ferrous metal shearing, Iron scrap reclaiming and recovery, Metal recycling and reclaiming
Scrap aluminum prices per pound Aluminium waste audit Scrap metal recovery industry
Metal waste recycling facilities Ferrous material consortium Iron waste recovery
Ferrous material storage, Iron scrap preparation, Scrap metal industry certifications