इनैलो की सरकारी बनते ही कर्जे माफ करेंगे-चौटाला
सत्यखबर, असन्ध ( रोहताश वर्मा) इनेलो प्रतिपक्ष के नेता अभय चौटाला ने कहा कि यदि जनता के सहयोग से उनकी सरकार बनी तो सरकार किसानों,मजदूरों के कर्जे माफ़ करने का कानून बना देंगी और बिजली के जिन मीटरो को खट्टर सरकार द्वारा मकानों के बाहर लगाया हुआ है,उनकी सरकार आते ही इन मीटरों को फेंकते हुए मकानों के भीतर मीटर लगाए जाएंगे।उक्त विचार अभय चौटाला ने जाट बाहुल्य गांव बल्ला के बस अड्डे पर उपस्थित ग्रामीणों को कहे।उनका ग्रामीणों जिला प्रधान यशबीर राणा,हल्का प्रधान धर्मवीर पाढा ,जगतार संधु सहित अनेक लोगो ने फूल मालाए डालकर जोरदार किया।इस अवसर पर लोगो का बड़ा हजूम जुट गया।
चौटाला ने उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि भाजपा सरकार से लोग परेशान हो गए है और भाजपा द्वारा लगाए गए अनाप शनाप टैक्सेज से व्यापारियों में रोष बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाए कि पीएम मोदी और सीएम खट्टर दोनो ही फेल हो चुके है और जनता की उम्मीद पर खरे नही उतर सके है। चौटाला ने उपस्थित लोगों से वादा किया कि यदि बसपा,इनलो की सरकार बनी तो आम लोगो को पूरी सुविधा दी जाएगी वही कन्याओं की शादी में बसपा,इनैलो सरकार बनते ही राशि बढ़ाकर 5 लाख कर दी जाएगी वही किसानों मजदूरों के कर्जे भी माफ किये जाएंगे।पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के पुत्र अभय चौटाला ने कहा कि सरकार बनते ही लगे मीटर को उखाड़ कर फेंक दिए जाएंगे और मकानों के भीतर ही मीटर लगाने का काम किया जाएगा ताकि आम लोगो को राहत मिल सके। उन्होंने लोगों से वादा किया कि बेरोजगारी भत्ता 15000 रुपए किया जाएगा वही बेरोजगारी को दूर करने के लिए उनकी सरकार रोजगार के अवसर पैदा करेगी।चौटाला ने खट्टर पर आरोप लगाए कि वह अपराध खत्म करने में विफल रहे,विकास जीरो हो चुका,मंत्री विधायक जनता को लूट रहे है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग भाजपा सरकार से दुखी और परेशान है और प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावो में गठबंधन की सरकार बनेगी । इस मौके पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारती,पूर्व ओएसडी जगतार संधू,प्रदेश सचिव रामकुमार ऐबला,बसपा नेता नरेन्द्र राणा ,फुल सिंह मंजूरा ,शहरी प्रधान प्रदीप गुप्ता सहित अनेको नेता उपस्थित रहे।
Scrap aluminium recovery innovations Aluminium can recycling process Metal reclamation operations
Scrap metal recovery and repurposing Ferrous material recycling solutions Iron scrap collection points
Ferrous metal exchange, Iron scrap reclamation process, Scrap metal reuse