अब इनैलो-बसपा मिलकर बनाएगी सरकार
सत्यखबर, रेवाड़़ी (संजय कौशिक) – इनैलो-बसपा गंठबंधन होने के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त खुशी का माहौल है, जिसे लेकर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत आज रेवाड़ी में भी दोनों दलों के पदाधिकारियों द्वारा इनैलो पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया तथा एक-दूसरे को बधाई दी। साथ ही लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
इस मौके पर दोनों दलों के पदाधिकारियों ने कहा कि बीजेपी के 4 सालों के शासन से देश व प्रदेश की जनता अब तंग आ चुकी है और लोगों ने पूरी तरह बदलाव का मन बना लिया है। जहां तक दोनों दलों के गठबंधन का सवाल है तो प्रदेश में इनैलो बसपा के सहयोग से सरकार बनाएगी और जनता को बेहतर शासन प्रदान करेगी।
Copper scrap customer service Copper scrap material beneficiation Circular economy metal practices
Copper cable scrap industry, Metal recovery and recycling, Copper scrap export logistics
Metal reclamation and recovery services Ferrous material recovery solutions Iron recycling solutions
Ferrous material milling, Iron scrap sales, Metal repurposing facility