सत्यखबर लाडवा (संजय गर्ग) – लाडवा के इन्दिरा गाँधी नेशनल कॉलेज में गुरूवार को यौन उत्पीडन विरोध प्रकोष्ठ और कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के द्वारा एक जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सविता राणा, जिला महिला संरक्षण अधिकारी महिला प्रभारी थाना कुुरूक्षेत्र ने बच्चों को घरेलू हिंसा एवं यौन उत्पीडन के प्रति सचेत करते हुए सम्बंधित कानूनी पहलुओं पर जानकारी उपलब्ध करवाई।
कॉलेज के प्राचार्य डा. हरिप्रकाश शर्मा ने विद्यार्थियों को इन समस्याओं के प्रति सचेत होने व किसी भी प्रकार की हिंसा न करने व सहन न करने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता और महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा. रवीश चैहान, डा. मधु गुप्ता, डा. साधना गुप्ता, डा. राजेश कुमार, डा. रूपेश गौड, प्रो. हरनीत कौर, डा. वन्दना गुप्ता, डा. नीति गोयल, डा. नीतू, प्रो. रजनी सैनी, प्रो. कृष्ण राम आदि उपस्थित थे।
Metal waste inspection services Ferrous material sustainability measures Iron and steel reclaiming facility
Ferrous material recycling revenue generation, Iron waste reusing, Advanced metal recycling
Aluminium recycling resourcefulness Aluminum recycling network Metal waste sustainability