Haryana
इन्नरव्हील क्लब की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया करवा चौथ का त्यौहार
सत्यखबर लाडवा (संजय गर्ग) – लाडवा की इनरव्हील क्लब द्वारा मंगलवार रात्रि लाडवा रादौर मार्ग पर एक निजी होटल में करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसको लेकर इनरव्हील क्लब की महिलाएं अपने-अपने घरों से सुंदर-सुंदर श्रृगांर व सुंदर सुंदर पोशाक पहनकर निजी होटल परिसर में पहुंची। क्लब की प्रधान मीनू गुप्ता ने […]
सत्यखबर लाडवा (संजय गर्ग) – लाडवा की इनरव्हील क्लब द्वारा मंगलवार रात्रि लाडवा रादौर मार्ग पर एक निजी होटल में करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसको लेकर इनरव्हील क्लब की महिलाएं अपने-अपने घरों से सुंदर-सुंदर श्रृगांर व सुंदर सुंदर पोशाक पहनकर निजी होटल परिसर में पहुंची। क्लब की प्रधान मीनू गुप्ता ने महिलाओं को अपने संबोधन में कहा कि करवा चौथ का त्यौहार अपने पति की लंबी उम्र व उसकी तरक्की के लिए महिलाएं करती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं करवा चौथ के दिन सुबह दिन निकलने से पहले सगाई खाकर पूरा दिन अन जल त्याग कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए दुआ करती हैं और उनके लिए व्रत रखती हैं।
उन्होंने कहा कि सांय के समय महिलाओं के साथ बैठकर कथा एक दूसरे को सुनाकर करवा चौथ के पर्व के महत्व के बारे में बताया जाता है। वहीं आपस में कुछ महिलाएं थालियों का भी आदान-प्रदान का काम करती है। उन्होंने कहा कि जिन नई दुल्हनों का पहला करवा चौथ का व्रत होता है उन महिलाओं को इस व्रत का बेसबरी से इंतजार रहता है। उन्होंने कहा कि रात को चांद निकलने के बाद चांद को अरग देने के बाद वह अपने पति के साथ मिलकर अपना व्रत खोलती है। वहीं होटल परिसर में महिलाओं ने सुंदर डांस किया भंगड़ा डाला पंजाबी गानों पर गिद्दा किया। वहीं तंबोला व अन्य प्रतियोगिताएं करवाई गई।
जो महिलाएं प्रतियोगिताओं में जीती क्लब की ओर से उन को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने जमकर डांडिया भी खेला। इस अवसर पर साक्षी खुराना, निर्मल खुराना, बबीता खुराना, अनु गुप्ता, सीमा सिंघल, सीमा गुम्बर, मीनू गुप्ता, अमीषा गोसाईं, कविता गोयल, दीपिका गोयल, संगीता गर्ग, शालू गर्ग, प्रोमिला क्वात्रा, अल्पना खुराना, डा. रीचा सिंघल, आरती कंसल, अंजलि गोयल, नीरज गर्ग, अंजलि गोयल आदि उपस्थित थी।