सत्य खबर, नई दिल्ली(ब्यूरो रिपोर्ट)
उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को बारिश की संभावना जताई जा रही है।इससे तापमान में गिरावट के साथ ठंड में वृद्धि हो सकती है। स्काईमेट की मानें तो अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनी हुई है।इसके चलते उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हो सकती है तो वहीं, हिमाचल प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है। हिमस्खलन की आशंका भी जताई गई है।
स्काईमेट के पूर्वानुमान के अनुसार, पंजाब, राजस्थान और हरियणा में भी बारिश के आसार हैं। वहीं, आने वाले कुछ दिनों में पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में तापमान में वृद्धि होगी और साथ ही कुछ स्थानों पर कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है।हरियाणा में बारिश होने की संभावना है, ऐसे में इसका दिल्ली-एनसीआर पर भी असर हो सकता है।
स्काईमेट के मौसम पूर्वानुमान में पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है। साथ ही ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान साफ रहेगा लोकिन झारखंड में तापमान में गिरावट होने से गलन वाली सर्दी फिर से पड़ सकती है। कहा जा रहा है कि झारखंड में कोहरा भी छा सकता है।हालांकि, उत्तर-पूर्वी राज्यों में इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा, लेकिन आसमान में धूप छाई रहेगी।
बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश के चलते उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित कई राज्यों में शीतलहर जारी है। इससे लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला बर्फिस्तान में तब्दील हो गई है। शिमला में हुई भारी बर्फबारी के तीन दिन बाद भी लोगों को आने-जाने के लिए फिसलन भरे रास्तों पर पैदल ही अपना सफर तय करना पड़ रहा है।दूसरी ओर पानी के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
Aluminum scrap collection and transportation methods Aluminium scrap material repurposing Ferrous and non-ferrous metals