सत्यखबर,चंडीगढ़, ब्युरो रिपोर्ट
कोरोना वायरस से पैदा हालत के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला किया है. राज्य सरकार ने इस माह सेवानिवृत होनेवाले डॉक्टरों, चिकित्सा और पैरा मेडिकल स्टाफ तथा अन्य आवश्यक सेवाओं में सेवा देने वाले कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने का फैसला लिया है. यह निर्णय मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित संकट समन्वय समिति की बैठक में लिया गया.
इस संबंध में संबंधित प्रशासनिक विभागों द्वारा एक प्रस्ताव सक्षम अधिकारी से अनुमोदन लेने के पश्चात वित्त विभाग को भेजा जाएगा.आपको बता दे की बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अधिनियम के तहत कोविड-19 को शामिल करने के लिए दिशा-निर्देशों को अधिसूचित किया है. इसके तहत हरियाणा में भी कदम उठाया जा रहा है.
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=W0_MOHEm3l0
Aluminium scrap financing Aluminium recycling equipment maintenance Scrap metal reclamation facility
Metal scrap reprocessing facility Ferrous scrap refinishing Iron reclaiming services
Ferrous material emissions control, Iron scrap reutilization centers, Scrap metal reclamation facility