सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – वर्ष 2018 खत्म हो गया है। 2019 नया साल शहरवासियों के लिए क्या-क्या सौगातें लेकर आऐगा, इसका अभी अंदाजा नही लगाया जा सकता, लेकिन बीता वर्ष 2018 सिर्फ यादों को समेटकर ही चला गया। शहर तरावड़ी में पार्क और अंडरपास की फरियाद याद बनकर ही रह गई। हालांकि 2018 में शहर को कई बड़ी-बड़ी सौगातें मिली, लेकिन फिर भी शहरवासियों का पार्क और अंडरपास बनने का सपना अधूरा ही रह गया। पिछले से पिछले वर्ष 2017 के आगाज में उम्मीद जगी थी कि शायद इस वर्ष 2018 में अंडरपास और पार्क का सपना उड़ान भरेगा, लेकिन नही।
इस वर्ष भी लोग धरने-प्रदर्शनों के साथ-साथ अलग-अलग तरीके से अपनी आवाज उठाने के लिए जद्दोजेहाद करते रहे, लेकिन पार्क ओर अंडरपास की मांग अधूरी ही रही। 2018 वर्ष पार्क और अंडरपास की याद को समेटकर चला गया। पिछले वर्ष 2018 की बात करें तो तरावड़ी शहर को बड़ी-बड़ी सौगातें जरूर मिली। तरावड़ी शहर के अंजनथली रोड पर बागवानी यूनिवसिर्टी की सौगात के साथ-साथ तरावड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तरावड़ी थाना, नया बस स्टैंड और राजकीय महाविद्यालय की सौगात शहरवासियों की झोली में आई। जिससे शहरवासियों के चेहरे तो खिल ही उठे, लेकिन जब अंडरपास और पार्क की बात लोगों के जहन में आती है तो लोग इस सपने को सच न मानते हुए सिर्फ सपना समझकर भूल जाते हैं।
नव वर्ष 2019 के आगाज में लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं, लेकिन पता नही जिला प्रशासन और सरकार शहरवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी या फिर नही, यह बात भविष्य में गर्भ में छिपी है। वर्ष 2018 के साथ कुछ खट्टी मिट्ठी यादें भी रह गई। ऐतिहासिक नगरी तरावड़ी को कई सौगातो की इंतजार थी। लेकिन जाते-जाते वर्ष 2018 अपने साथ कुछ यादें छोड़ गया और कुछ को पूरा कर गया। सडक़ों का सुधारीकरण हो या फिर चावल नगरी में लाईटों की जगमगाहट। यह सब बातें तो पूरी हुई लेकिन लंबे समय से अधूरी पड़ी पार्क और अंडरपास की मांग इस वर्ष भी याद बनकर रह गई।
विधायक बोले 2019 भी लाऐगा बड़ी-बड़ी सौगातें
विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के साथ-साथ हल्के का चहुंमुखी विकास हो रहा है। नीलोखेड़ी हल्के को 2018 में बड़ी-बड़ी सौगातें मिली। तरावड़ी में बागवानी यूनिवर्सिटी, तरावड़ी थाना, नया बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल का कायापलट के साथ-साथ हल्के के गांवों का विकास और सभी सडक़ों का विस्तारीकरण हुआ। विधायक ने शहरवासियों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि 2019 भी शहरवासियों के लिए बड़ी-बड़ी सौगातें लेकर आऐगा।
Scrap metal reduction Ferrous material integrity Iron waste reprocessing
Ferrous material recycling auditing, Scrap iron reclamation operations, Scrap metal tracking systems
Aluminum recycling market trends Aluminium waste stream analysis Metal recycling infrastructure