सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
उपमंडल नरवाना के एलआइसी रोड़ हुजूर मस्जिद, बीरबल नगर मेेंं नूरानी मस्जिद व हथो गांव में जामा मस्जिद में ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विश्व मुस्लिम बोर्ड के राष्ट्रीय सचिव नानूदीन हथो ने सभी प्रदेश वासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह आपसी भाईचारे और सौहार्द का पर्व है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार इस्लामी कलैण्डर के सभी महीनों की तरह रमजान के चांद दिखाई देने के बाद मनाया जाता है। सुबह से ही आसपास के गांवों के लोग मस्जिद में जमा होने आरम्भ हो गये थे। नमाज से पहले लोगों ने गरीब लोगों को फितरा व जकात अदा की और उसके बाद नमाज अदा की। मस्जिद के इमामकारी रागिब ने कुरान व हदीस की बात बताई और लोगों को अल्लाह के हुक्म व नबी के तरीके पर जिन्दगी गुजारने की सलाह दी। वहीं बीरबल नगर की नूरानी मस्जिद में समाजसेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा ने पहुंचकर मुस्लिम भाईयों को मुबारकाबाद की। शहर की एलआइसी रोड़ पर हुजूर मस्जिद में भारी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। इस अवसर पर प्रधान रोशनदीन, होशियारदीन, सुभाष चंद्र, गुलाबदीन, शेरदीन, जोगीखान, शमशेरदीन, यासीन, मो. अली, बसीर खान आदि मौजूद थे।
Scrap metal repur Ferrous material recycling metrics Iron reclamation center
Ferrous metal reprocessing center, Iron scrap reclaiming solutions, Metal reclamation and recovery facility
Aluminium scrap demand analysis Scrap aluminium documentation Scrap metal price negotiation
Metal scrap repurposing plant Ferrous material recycling quote Iron scrap dealer
Ferrous material sterilization, Iron scrap reclaiming and reprocessing, Industrial metal salvage