हरियाणा

ई-ट्रेडिंग के विरोध में अनाज मंडी में आढ़तियों की हड़ताल जारी

सत्यखबर सफीदो (महाबीर मित्तल) – ई-ट्रेडिंग के विरोध सफीदों की नई अनाज में कच्चा आढ़तियों की हड़ताल लगातार जारी है। शनिवार को भी आढ़तियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया। धरने की अगुवाई कर रहे कच्चा आढ़ती संघ के प्रधान शिवचरण कंसल ने कहा कि जब तक सरकार ई-टे्रडिंग के फैसले पर अपने कदम पीछे नहीं हटाती आढ़तियों का धरना-प्रदर्शन इसी प्रकार से जारी रहेगा। ई-ट्रेडिंग प्रणाली ना तो किसान के हित में है और न ही व्यापारी के हित में है।

Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा
Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा

इस व्यवस्था में किसान व व्यापारी दोनों का भारी नुकसान है। नई प्रणाली पर कार्य करने से किसानों व आढ़ती के बीच चली आ रही सदियों पुरानी आपसी लेन-देन की परम्परा खराब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आढ़ती व किसान का संबंध सदियों पुराना है और सरकार इस रिश्ते को ध्वस्त करने पर तूली हुई है लेकिन आढ़ती व किसान सरकार के इस मनसूबों को कभी भी पूरा नहीं होने देंगे। इस मौके पर काफी तादाद में आढ़ती मौजूद थे।

हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!
हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!

Back to top button