सत्यखबर,सोनीपत (संजीव कौशिक )
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनीपत के तत्वाधान में माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व् सचिव हितेश गर्ग के निर्देशानुसार गावं बडवासनी में स्थाई लोक अदालत व् राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना विषय पर क़ानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया I जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में लीगल ऐड कोउन्स्लेर अधिवक्ता रीटा दहिया , मंथन आर्ट ग्रुप के निदेशक व् क़ानूनी सेवक दीपक कुमार मंथन रहे I जबकि कार्यक्रम कि अध्यक्षता बडवासनी गावं के सरपंच परवीन कुमार ने की I क़ानूनी सेवक दीपक कुमार ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जरूरत मंद व् गरीब लोगो को मुफ्त क़ानूनी सहायता प्रदान कि जाती है और स्थाई लोक अदालतों के माध्यम से निशुल्क फेसले होते है जिससे भाई चारे को बचाया जा रहा है I क्युकी आज के दोर में अदालतों के अंदर लाखो कि संख्या में कोर्ट केस लम्बित पड़े है जिससे जमीने बिक जाती है पीढ़ी डॉ पीढ़ी केस चलता रहता है जिससे पैसा और समय दोनों बर्बाद हो रहे है इसलिए सभी को लोक अदालतों के माध्यम से फेसले करवाने चाहिए I ताकि धन व् समय दोनों को बचा कर राष्ट के विकाश में सहयोग करे I अधिवक्ता रीटा दहिया ने भी कहा कि प्राधिकरण के द्वारा मुफ्त सरकारी वकील कि मदद दी जाती है I उन्होंने कहा कि राष्टीय ग्रमीण रोजगार योजना के तहत भी गावं के बेरोजगार ग्रामीण सौ दिन रोजगार पा कर अपना जीवन बसर कर सकते है इसके साथ साथ ही सक्षम योजना के द्वारा भी पड़े लिखे बेरोजगार युवक सरकारी विभागों में नोकरी प्राप्त कर सकते है I सभी सरकारी योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले I सरपच परवीन कुमार ने भी प्राधिकरण से आये हुए सभी अधिकारिओ का आभार व्यक्त किया I इस मोके पर गावं के ग्रामीण काफी संख्या में मोजूद रहे I
Aluminium scrap value assessment Scrap aluminium tracking Scrap metal rejuvenation
cheap generic lasuna – order lasuna pill buy himcolin without a prescription