सत्यखबर, उकलाना (अमित वर्मा) – गेहूं के सीजन को देखते हुए किसान आयोग के चेयरमैन रमेश यादव ने आज उकलाना मंडी की सुरेवाला स्थित नई अनाज मंडी में दौरा किया और गेहूं एवं सरसों की बिक्री का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ मार्केट कमेटी के चेयरमैन सत्यपाल शर्मा समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे। रमेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां कि सरकार किसानों की गेहूं का एक-एक दाना खरीदेगी।
उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसलों को लेकर बेचने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। रमेश यादव ने कहा की अगर किसानों को किसी प्रकार की फसल बेचने में दिक्कत आती है तो वह सीधे किसान आयोग से संपर्क कर सकते हैं। किसान आयोग के चेयरमैन रमेश यादव ने उकलाना अनाज मंडी में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए कि किसानों को पानी बिजली समेत अन्य सभी जरूरतें मुहैया करवाई जाए और किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत किसानों को नहीं आने दी जाए।
Metal waste sorting center Ferrous material recycling reporting Iron recovery and reprocessing
Ferrous material resource conservation, Iron scrap evaluation, Metal recovery and repurposing solutions
Hello! The effort you’ve put into your website is truly evident, and I appreciate the valuable information it provides. As someone deeply passionate about environmental sustainability, I wanted to reach out to discuss the possibility of collaborating on promoting the recycling of used car batteries Cash gain from responsible battery disposal Catch you on the flip side, and may laughter accompany you