सत्य खबर उचाना (सतीश शर्मा) :- हरियाणा में जींद के उपमंडल में किन्नर भी कोरोना के खिलाफ जंग में कूद पड़े हैं..इन किन्नरों ने इलाके के गरीबों के बीच मदद का हाथ बढ़ा दिया है…अब ये किन्नर लॉक डाउन में मनोरंजन के बजाए बड़ी मदद करने सड़क पर उतर गए हैं…सुबह से लेकर शाम तक किन्नरों ने लोगों की सेवा को ही अपना लक्ष्य बना लिया है..औऱ गाड़ी में खाद्य सामग्री लेकर शहर में जगह-जगह जरूरतमंदों को वितरित कर रहे हैं
किन्नर गुरु सीमा महंत ने बताया कि पिछले कई दिनों में अभी तक अनेकों परिवारों तक राशन पहुंचाया जा चुका है…साथ ही इन्होंने लोगों से लॉक डाउन का पालन कर प्रशासन की मदद करने की अपील की..
बहराल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में रह रहे हैं…ऐसे में रोजाना मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर करने वालों के सामने खाने-पीने का संकट गहरा गया है….इनकी मदद के लिए अब किन्नर समाज ने कदम बढ़ाया है…उचाना शहर की गरीब बस्ती में और शहर से बाहर कच्ची बस्तियों में जाकर ना सिर्फ यहां के वाशिंदों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी..बल्कि खाने-पीने की सामग्री भी उपलब्ध कराई…
Aluminium waste audit Aluminum recycling solutions Data analytics in scrap metal industry