सत्य खबर उचाना (सतीश शर्मा)
हरियाणा में जींद के उपमंडल उचाना में एक चलती कार में आग लग गई…वहीं कार चालक ने कार में आग लगी देख कूदकर अपनी जान बचाई…सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी…दरअसल उचाना के PWD रैस्ट हाऊस के पास जैन स्टलियो कार में अचानक आग लग गई…जानकारी के मुताबिक कार में गैस किट लगी हुई थी…जिसकी वजह से कार में आग लगने का कारण बताया जा रहा है…वहीं सूचना मिलते ही मौके पर और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया
बहराल कार में आग लगने से कोई जानहानि नहीं हुई है…अब गौर करने वाली बात ये है कि बढ़ती गर्मी के तहत सिलेंडर लगी गाड़ियों में कार चालकों को सावधानी बरतनी होगी….वरना एक छोटी सी लापरवाही से भारी नुकसान हो सकता है
Scrap aluminium supply and demand Aluminium scrap identification Scrap metal repurposing technologies