सत्यखबर, उचाना , सतीश शर्मा
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां सरकार अपने स्तर पर कार्य कर रही है ,इसके साथ साथ युवा बच्चे भी समाज सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़े हुए हैं । उचाना थाना के हेड कांस्टेबल संदीप कुमार ने बताया शहर की बाबा प्रेमनाथ खेल एकेडमी उचाना मंडी के बच्चों द्वारा उचाना थाना के सभी खिड़की दरवाजे व मुंशी के कार्यालय में सनटाइजर किया और एकेडमी के संस्थापक जय भगवान समाज हित के लिए कार्य कर रहे हैं इन बच्चों ने तीसरी बार थाना उचाना में सैनिटाइजर किया है ।
और बाबा प्रेम नाथ खेल एकेडमी के संचालक डॉ जयभगवान ने अपील करते हुए क्षेत्र के लोगों को बचाव के लिए जानकारी दी और उन्होंने बताया कि एकेडमी के बच्चों द्वारा। शहर की गलियों व घरों को वायरस की सुरक्षा के लिए घरों को सेनिटाइजर किया गया। इस मौके रचीन ,राहुल ,अजय ,प्रवीण ,किरण रेनू ,रजनी, सोनिया ,नीलम, आदि मौजूद रहे
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=Z0_Kzx1WExc
Scrap aluminum supply chain Aluminium scrap landfill diversion Scrap metal regeneration
brand lasuna – order generic lasuna purchase himcolin sale