सत्य खबर उचाना (सतीश शर्मा) :- लॉक डाउन के दौरान मनोहर सरकार द्रारा गरीबों को दी जा रही राशि को लेकर बैंको के आगे लोगों की लाइन लगनी शुरु हो गई है…जिसकी वजह से लोग लॉक डाउन की पूरी तरह से अवेहलना कर रहे हैं..ताजा मामला उचाना के गांव थुआ का है जहां महिलाएं और पुरुष गांव के पंजाब नेशनल बैंक की मिनी शाखा के बाहर जमा होते नजर आए…इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जमकर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई गई….महिलाएं और पुरुष झुंड बनाकर बैठे नजर आए…और पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की अवेहलना करते दिखे
ग्रामीण महिलाओं से पूछने पर बताया कि वो सरकार द्वारा दिए जा रहे पैसे लेने आए हैं क्योंकि उनको अभी तक पैसे नहीं मिले हैं…शाखा के कर्मचारी सरवर नेट ना चलने का बहाना करके हर रोज टालमटोल कर रहे हैं जिस वजह से वो यहां पर बैठने को मजबूर हैं
हालांकि इस दौरान बैंक शाखा का सर्वर डाउन था..जिसके चलते ग्रामीणों को बैंक कर्मियों द्वारा घर जाने के लिए कहा गया … बावजूद इसके लोग घर जाने की बजाए वहीं झुड बना कर बैठ गए…
Aluminium recycling certification process Aluminium scrap material grading Metal rejuvenation