उचाना (सतीश शर्मा) :- कोरोना महामारी के चलते जहां पूरा देश लॉक डाउन है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है… जिसके लिए पुलिसकर्मी तो अपनी ड्यूटी बहुत अच्छे से निभा ही रहे हैं…तो ऐसे में हमारे देश के युवा भी पीछे नहीं हट रहे…जिसके चलते अपने अपने लेवल पर इस महामारी से निपटने में देश का युवा वर्ग भी देश के साथ खड़ा है.. तो ऐसे में उनके हौसला अफजाई तो बनती है
तो इसी के तहत जींद शहर के उचाना उपमंडल के महागांव छातर में नाका लगाकर गांव की एक युवा टीम जो दिन रात ड्यूटी देकर गांव की रक्षा कर रही है… उसे सरदारजी अस्पताल के संचालक सपिंदर सिंह द्वारा मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए… साथ ही उन्होंने गांव की गरीब बस्तियों के लोगों को भी मास्क बांटे और लोगों से अपील की अपने घरों में रहे क्योंकि बचाव ही रक्षा है…
बहरहाल जिस समय हमारा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है… उस समय हमारे देश के युवा देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए खड़े हैं… तो ऐसे में हमारी भी खुद के प्रति जो जिम्मेदारी है उसे निभाना चाहिए तो सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें… एहतियात बरतें…उचाना से की रिपोर्ट
Aluminium scrap certification Aluminium scrap lifecycle Scrap metal reclamation plants