असंध (रोहताश वर्मा)
जलमाना स्थित विश्राम गृह के साथ लगते डेरे पर एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव शमशेर सिंह गोगी ने कहां की भाजपा ने हर मेहनतकश और ईमानदार इंसान को खून के आंसू रुलाया है प्रदेश में चारों ओर त्राहि त्राहि मची हुई है।इस अवसर पर कांग्रेस नेता गोगी ने कहा हम राजनीति मे दलाल बनने नहीं हमदर्द बनने आए है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया की असन्ध में सपोर्टस स्कुल और हल्का के बीच जलमाना मे महाविधालय बनाने को प्राथमिकता देंगे साथ ही जनसमुदाय को संबोधित करते हुए गोगी ने कहा की हरियाणा प्रदेश के सभी वर्ग किसान,मजदूर दलित,शोषित, व्यापारी,कर्मचारी , युवाओं व महिलाओं ने भाजपा मुक्त प्रदेश करने का मन बना लिया है। चौपाल,गली कुच्चे व सार्वजनिक स्थानों से प्रदेश कि जनता के साथ भाजपा द्वारा किए गए फ्रेब और नौकरी देने के नाम पर किए गए छलावे का जिक्र आम सुनने को मिल रहा है। हर प्रकार से लूटी पिटी जनता ने भाजपा को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस के हाथों में प्रदेश की बाग डोर सोपने का पुरा विचार कर लिया है।
इस अवसर पर उनके साथ पुर्व चैयरमेन सुरजीत सिंह राणा, गुरदेव सिंह,कश्मीर सिंह, गुलजार सिंह ,गुरदयाल सिंह ,कुलबीर सिंह देवेंद्र सिंह,हरभजन सिंह लवली पहलवान निर्मल सिंह खुशवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।
Aluminium recycling collaborations Aluminium scrap trading partners Scrap yard services