सत्यखबर, मतलौडा (राजीव शर्मा) – खंड के गांव जोशी में एचपी गैस एजेंसी द्वारा उज्जवल दिवस पर गांव में गरीब महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन बांटे। जानकारी के अनुसार वजीर सिंह गैस एजेंसी के प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई उज्जवल योजना के तहत शुक्रवार को गांव जोशी में उज्जवल दिवस मनाया गया। जिसमें उज्जवल योजना के लाभार्थियों को फ्री गैस कनेक्शन बांटे गए। जो केंद्र सरकार की एक अच्छी योजना चली हुई है। इस मौके पर प्रबंधक अशोक कुमार, जॉनी ,कमल, सोनू, बिजेंदर, मीनू, जसवीर, वीरेंद्र नरवाल , पंचायत मेंबर व गांव की आशा वर्कर मौजूद रहे।
Copper scrap melting processes Scrap Copper yard Metal reclamation and repurposing
Copper cable recycling, Metal waste shearing, Copper scrap management solutions
lasuna buy online – diarex medication purchase himcolin without prescription