सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव उझाना के स्वामी विवेकानंद स्कूल में प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य कुलदीप सिंह ने बताया कि सम्मान समारोह में शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि समारोह में दसवीं कक्षा में जिले में प्रथम रहने वाली छात्रा खुशी को साइकिल देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त अन्य मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित कर उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि लड़कियां शिक्षा के साथ-साथ खेल तथा अन्य विधाओं मेें सफलता प्राप्त कर अपने मां-बाप का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए गतिविधियों मेें भाग लेते रहना चाहिए, ताकि वो सफलता के मार्ग पर अग्रसर हो सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि जो विद्यार्थी छात्रा से अगले सत्र में ज्यादा अंक प्राप्त करेगा, तो छात्रा को स्कूटी व छात्र को मोटरसाइकिल प्रदान किया जाएगा।
Metal scrap reclamation facilities Ferrous metal reutilizing Iron scrap trade regulations
Ferrous waste recovery centers, Iron scrap recovery strategies, Efficient metal scrap handling
Scrap aluminium handling equipment Aluminium scrap reusability Scrap metal recycling and recovery