सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
उपमंडल के बड़े गांव उझाना पंचायत के पास विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने 14 पेटी सेनेटाइज की भेजी। इस सेनेटाइज को पंचायत द्वारा गांवों में लगाए गए 9 नाकों तथा गांवों में स्थापित लगभग 125 दुकानों पर वितरित किया गया। जहां नाकों पर आने जाने वालों के सेनेटाइज से हाथ धुलवाए जा रहे हैं, वहीं दुकानों पर भी ग्राहकों को सेनेटाइज से स्वच्छ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गांवों में प्रवेश करने वाले वाहन पर सेनेटाइज के घोल से छिड़काव किया जा रहा है। प्रत्येक नाके पर चार शिफ्टों में छह कार्यकर्ताओं की निगरानी के लिए ड्यूटी लगाई गई है। समस्त पंचायत ने विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा का इस संकट के समय में सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया।
Aluminum scrap recycling trends Aluminium scrap sorting technologies Metal salvage center