सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय कन्या विद्यालय, उझाना में पांच दिवसीय छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए जीवन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमेें विभिन्न विभागों से आए रिसोर्स पर्सन ने कृषि, बागवानी, स्वास्थ्य कला एवं शिल्प व रेडक्रास आदि के विषय में छात्राओं को महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत करवाया। खण्ड शिक्षा अधिकारी बलजीत पूनिया ने शिविर का निरीक्षण किया तथा छात्राओं को उच्च लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। स्वास्थ्य विभाग से काऊंसलर ने छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले विभिन्न प्रकार के आंतरिक दबाव से बचने के लिए जागरूक किया, बागवानी विषय में बच्चों को फलदार व सिट्रीक फलों के विषय में जानकारी दी।
आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षण के दौरान तेल चित्रकारिता, मोम व जैली से मोमबती बनाना तथा पेपर कटिंग से विभिन्न कलाकृति तैयार करना सिखाया गया। इस अवसर पर मुख्याध्यापिका रजिला सिंगला, नरेश कुमार, संजय कुमार, राजबीर सिंह व रणधीर सिंह सहित स्टाफ उपस्थित रहा।
Metal reuse services Ferrous metal transportation Iron resource recovery
Ferrous material scrap monitoring, Iron scrap reclamation plant, Metal recycling services
Copper scrap processing innovations Copper scrap quality control Metal wastage
Copper cable scrap export destination, Environmental metal recycling, Copper scrap supply management