सत्यखबर, सफीदों: कोरोना महामारी के दौरान आपातकालीन सेवाओं में दिन-रात जुटे हुए डॉक्टरों, पुलिस, नर्सों, पत्रकारों, सफाई कर्मियों व सरकारी कर्मचारियों के लिए नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था उड़ान ट्रस्ट ने जलपान की व्यवस्था की है। संस्था के पदाधिकारी काम कर रहे इन लोगों को मौके पर जाकर चाय, बिस्किट, फल व खाना उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके साथ-साथ ट्रस्ट नि:सहाय लोगों को भी खाना व राशन प्रदान कर रही है। इसके अलावा ऐसे प्रवासी लोगों को भी सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है तो कामधंधों की तलाश में यहां आए हुए है लेकिन आज उनके पास रहने व खाने की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे लोगों को नि:शुल्क राशन व भोजन के पैकेट प्रदान किए जा रहे हैं।
उड़ान ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील वर्मा ने बताया कि दानी सज्जनों के सहयोग से यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के कारण अपनी हिफाजत के लिए जनता अपने-अपने घरों में है। वहीं आपातकालीन सेवाओं में दिन-रात जुटे हुए डॉक्टर, पुलिस, नर्स, पत्रकारों, सफाई कर्मियों व सरकारी सेवा में जुड़े अन्य कर्मचारी अपनी जान दांव पर लगाकर दिनरात लोगों की सेवा में लगे हुए है। हमारा भी कर्तव्य बनता है ऐसे योद्धाओं के लिए कुछ कर सकें। इसी मकसद के साथ ट्रस्ट ने यह सेवा कार्य हाथ में लिया है।
Aluminium scrap sorting methods Aluminium recycling waste optimization Scrap metal supply chain