सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव पीपलथा में कोरोना वायरस महामारी से लडऩे में विशेष योगदान देने वाले डॉक्टर, सफाई कर्मचारी व चौकीदारों को उड़ान की फांउडेशन की चेयरपर्सन रेखा धीमान, वरिष्ठ सदस्य जिला राम द्वारा तिलक लगाकर व फूल-माला पहनाकर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। रेखा धीमान ने कहा कि गांव पीपलथा में डॉ. अंग्रेज, अमित शर्मा, राजवंत सिंह, बलदेव अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं। वे प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख रहे हैं और सभी को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी पाली राम, महेंद्र, सत्यवान और पूजा देवी महामारी में भी सफाई व्यवस्था को बनाये रखने के लिए योगदान दे रही है। कोरोना वायरस से जहां लोग बाहर निकलने से भी डरते हैैं, तो सफाई कर्मचारी गांव को स्वस्थ रखने के लिए ड्यूटी सुबह-शाम दे रहे हैं। रेखा धीमान ने बताया कि गांव के चौकीदार अजमेर सिंह, रामनिवास गांव के हर मोड़ पर बखूबी ड्यूटी दे रहे हैं। कोई भी बाहर का व्यक्ति आने पर उसको गांव में आने का कारण पूछते हंै और उसके बाद ही गांव में जाने दे रहे हैं। उन्होंने लोगों को अपील करते हुए लॉकडाउन की पूरी तरह से पालना करें और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें।
Aluminium recycling advocacy Aluminium recycling center Metal reclamation site
Hello! Your website is commendable. Join us in promoting ethical battery disposal methods and sustainable recycling solutions Recycle old UPS batteries for cash Until then, take it easy, breezy