सत्यखबर, जींद (इंदरजीत शर्मा)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला जींद इकाई में उड़ीसा राज्य में चक्रवात फैनी से प्रभावित छात्रों की मदद के लिए जींद शहर के मेन बाजार में धन संग्रह अभियान चलाया।
एबीवीपी जिला संयोजक वीरेंद्र पिंडारा व विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमित खैरी ने बताया कि हाल ही में आए फनी चक्रवात के कारण उड़ीसा में 5000 शिक्षण संस्थान बर्बाद हो गए जिनकी वजह से वहां के छात्रों की शिक्षा व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। इस को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद ने पुरी एवं भुवनेश्वर जैसे क्षेत्रों के लिए देशभर के छात्रों को जोड़ते हुए राहत कार्य हेतु अभियान चलाने का निर्णय लिया है किसान कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष परमिंदर सैनी व विश्वविद्यालय मंत्री रवि कुमार ने बताया कि उड़ीसा राज्य के फनी से प्रभावित छात्रों की हर संभव मदद के लिए विद्यार्थी परिषद कृत संकल्पित है। विद्यार्थी परिषद सभी छात्रों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए देशभर के शिक्षकों तथा छात्रों से आग्रह करती है इस अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक मात्रा में अपना योगदान दे क्योंकि उड़ीसा के पुरी व भुवनेश्वर क्षेत्र बहुत बुरी तरह फैनी चक्रवात से प्रभावित हुए हैं, जिसमें 5000 से अधिक शिक्षण संस्थान को नुकसान हुआ है । जींद शहर में धन संग्रह करते हुए विद्यार्थी परिषद के अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Scrap metal legal compliance Ferrous material products Iron reclamation solutions
Ferrous material recycling innovations and advancements, Iron recycling yard, Metal scrap repurposing plant
Scrap aluminum processing Aluminium scrap community engagement Scrap metal collection services
purchase lasuna online cheap – cheap lasuna pill order himcolin online