हरियाणा

उद्योगपतियों को बीएसएनएल इंटरप्राईज सर्विसिस के बारे मे दी जानकारी

सत्यखबर,गन्नौर, (कपिल शर्मा)

एचएसआईआईडीसी एसोसिएशन बड़ी कार्यालय में मंगलवार को भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा उपभोक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप महाप्रबंधक महावीर प्रसाद ने की। कार्यक्रम में जेटीओ संदीप कोहाड़ ने उद्योगपतियों को बीएसएनएल इंटरप्राईज सर्विसिस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संदीप कोहाड़ ने इंटरनेट, लीज लाईन, पीआरआई से संबंधित योजनाओं के बारे में उद्योगपतियों को अवगत करवाते हुए बीएसएनएल से जुड़ने की अपील की। इस दौरान उद्योगपतियों की समस्याएं भी सुनी गई और उनका समाधान भी किया गया। संदीप कोहाड़ ने बताया कि उपभोक्ता बीएसएनएल से संबंधित शिकायत एवं सुझाव व्हाट्सएप नंबर 9416067600 पर भी कर सकते हैं। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान शमशेर शर्मा, जेटीओ सागर जिंदल, अरूण जैन, जेई कृष्ण जिंदल भी मौजूद रहे।

Panipat News: पानीपत बनेगा आस्था का केंद्र! 72 घंटे हवन यज्ञ और बागेश्वर सरकार की कथा से जागेगा धर्मसागर!
Panipat News: पानीपत बनेगा आस्था का केंद्र! 72 घंटे हवन यज्ञ और बागेश्वर सरकार की कथा से जागेगा धर्मसागर!

 

 

Karnal News: एक रात की नींद ने ले ली मिस्त्री की जान, खौ़फनाक हत्या का खुलासा!
Karnal News: एक रात की नींद ने ले ली मिस्त्री की जान, खौ़फनाक हत्या का खुलासा!

Back to top button