असन्ध : रोहताश वर्मा
उपमण्डलाधीश असंध अनुराग ढालिया ने बुधवार को
स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर नई अनाज मंडी परिसर में राष्ट्रीय
ध्वज फहराया और रस्मी परेड की सलामी ली। एसडीएम ने अपने सम्बोधन में कहा
कि आज 72वें स्वतन्त्रता दिवस पर असंध में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुझे
बड़े गर्व व प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के इतिहास में 15 अगस्त का एक विशेष
महत्व है। वर्ष 1947 में इसी दिन हमें आजादी मिली थी। उन्होंने कहा कि
सन 1857 की जन क्रांति से लेकर आजादी तक एवं आजादी के बाद देश की
सीमाओं की रक्षा के लिए हरियाणा के वीर शहादत देने के लिए हमेशा
अग्रिम पंक्ति में रहे हैं। असंध क्षेत्र के लोगों ने भी इस आंदोलन में
बढ-चढकर भाग लिया था। उन्होंने कहा कि आजादी के इस पावन दिवस के साथ
इतिहास के एक लम्बे दौर की गाथा जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि शहीदों
के तप,त्याग व बलिदान की बदौलत ही हमें खुली हवा में जीने का गौरव हासिल
हुआ है।
समारोह में विभिन्न स्कूल के ब”ाों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा सामुहिक मास पीटी शो,लेजियम व
डम्बल का शानदार प्रदर्शन किया। ब”ाों की हर एक प्रस्तुति बहुत ही सुंदर
और मनमोहक थी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरू अर्जुन देव
कन्या विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत,देहली हेरीटेज इंटरनैशनल स्कूल
सालवन, मिनर्वा पब्लिक स्कूल,विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल व मैक्स
इंटरनैशनल स्कूल का देशभक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी,राजकीय उ”ा विद्यालय
जयसिंहपुरा का हरियाणवीं नृत्य,गुरू अर्जुन देव कन्या विद्यालय की
छात्राओं का गिद्दा, बाल भारती पब्लिक स्कूल पंघाला के ब”ाों का बाल श्रम
पर कोरियोग्राफी तथा रा0क0वरि0मा0विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय गाान
की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान परेड की टुकडिय़ों में रा.व.मा.विद्यालय के
छात्रों क ी एनसीसी प्लाटून,एमएम पब्लिक स्कूल की स्काउट एण्ड गाईड की
प्लाटून,हिमालय पब्लिक स्कूल, गुरू अर्जुन देव विद्यालय,नैशनल पब्लिक
स्कू ल, सैंट जोसफ कॉन्वेट स्कूल के विद्यार्थियों की प्लाटून शामिल थी।
इसके अलावा आदर्श पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का मधुर बैंड इन्द्र
धनुष की तरह अपनी छटा बिखेर रहा था। मंच का संचालन प्राध्यापक
डा0भूपिन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठï
कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को मुख्यातिथि द्वारा प्रशस्ति
पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डीएसपी दलबीर सिंह, तहसीलदार नवजीत कौर बराड़, नपा
चेयरमैन दीपक छाबड़ा,शारदा ढालिया,संदेश जिंदल,बीईओ मोहिन्द्र
नरवाल,बीडीपीओ नरेश कुमार,एक्स ई एन गगन पांडे,नायब तहसीलदार बल्ला
सूरजभान,थाना प्रभारी हरजिन्द्र सिंह व महिला थाना प्रभारी कुलबीर
कौर,एमई अशोक कुमार,बृजलाल टक्कर,जसवंत बग्गा,अमित भारद्वाज,हरीश
शर्मा,रामअवतार,रमन टक्कर,मालक सिंह,एडवोकेट नरेन्द्र शर्मा,एसडीओ
पलविन्द्र सिंह,एसडीओ विनय कुमार,प्रधानाचार्य श्याम लाल,हिशम सिंह,एडीओ
श्याम सिंह,पवन सोलंकी,अशोक राणा,भूपेन्द्र सिंह जेई,नरेन्द्र
कुण्डू,हरीश कुमार,लाभ सिंह रिसालवा,राकेश गंभीर, सहित क्षेत्र के
गणमान्य नागरिक व शिक्षक उपस्थित थे।