Hisar
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का ड्रीम प्रोजेक्ट-डबवाली से पानीपत तक बनेगी फोर लेन सड़क

सत्यखबर
डबवाली से पानीपत तक बनने जा रही इस फोरलेन सड़क का प्रस्ताव को मूर्त रूप देने के लिए राज्य सरकार का लोक निर्माण विभाग भी कमर कस चुका है। अभी हाल ही में विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ इसका रोडमैप तैयार करने पर विमर्श भी हुआ है। कस्बों से गुजरने वाली इस फोरलेन सड़क के निर्माण से पहले आवश्यक सर्वे सहित अन्य तमाम औपचारिकताएं शीघ्र ही पूरी की जाएंगी। करीब 300 किलोमीटर प्रस्तावित फोरलेन के लिए बड़ा मुद्दा जमीन अधिग्रहण के दृष्टिगत अधिकारी अब अनुमानित लागत के लिए ड्राफ्ट जिले के अनुसार तैयार कर रहे हैं।
भड़काऊ भाषण, फर्जी खबर और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर लगे रोक, SC ने केंद्र और ट्विटर को भेजा नोटिस
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का ड्रीम प्रोजेक्ट
माना जाता है कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। वह इसे क्षेत्र के विकास की रीढ़ मानकर चल रहे हैं। खासकर, कस्बाई क्षेत्रों को रोड कनेक्टिविटी देकर वह बेहतर परिवहन के जरिये विकास को गति देना चाहते हैं। इसी उद्देश्य को साधने के क्रम में डबवाली से लेकर पानीपत तक का फोरलेन रोड बनाना चाहते हैं। यह फोरलेन प्रदेश के उन वंचित कस्बों को बेहतरीन रोड मुहैय्या करवाएगा, जिन क्षेत्रों के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं। करीब 300 किलोमीटर लंबे प्रस्तावित प्रोजेक्ट की रूप रेखा पिछले दिनों हुई विभाग के अधिकारियों की बैठक में खींची गई। यह सड़क 14 से अधिक कस्बों को जोड़ेगी। अब सरकार क्षेत्र के लोगों की मांग के अनुसार से फोरलेन बनाती है तो इसका पूरा लाभ मिलेगा।