सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
उपायुक्त डा. आदित्य दहिया ने शुक्रवार को रेलवे रोड़ पर स्थित पब्लिक धर्मशाला का निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्थाओं बारे अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के अनुसार भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। बता दें कि पब्लिक धर्मशाला में प्रवासी मजदूरों के लिए होम शैल्टर बनाया हुआ हैं, जहां पर लगभग 30 मजदूर रहे हैं। जो यूपी, बिहार, राजस्थान व पंजाब हैं। डीसी आदित्य ने कहा कि सिंगला धर्मशाला में क्वारइंटेन वार्ड में 9 लोगों को रखा गया है। यहां मौजूद सभी लोगों का स्वास्थय ठीक है। उन्होंने कहा कि ये लोग बाहर काम करते थे और लॉक डाउन के बाद अपने अपने घर आए थे। घर आते ही इन लोगों को स्वास्थय विभाग की टीम द्वारा क्वारेंटाइन कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि जिले में भी कोरोना वायरस से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं हुआ है। उन्होंने लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस इस वायरस से बचने का सबसे बेहतर तरीके हैं। इसलिए हम देश वासियों की जिम्मेवारी बनती है कि इस महामारी से लडऩे के लिए हम लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करें और जरूरत पडऩे पर ही अपने घर से बाहर निकलें। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम जयदीप कुमार, नायब तहसीलदार विरेंद्र कुमार, डीएसपी जगत सिंह, एसएचओ मनीष कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा।
बॉक्स
दुकानदारों ने दुकानें खोलने का समय 10 से 1 बजे तक की मांग
जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया के सामने दुकानदारों ने मिन्नतें करते हुए मांग रखी कि शहर में दुकानें खुलने का समय निर्धारित किया जाये। ताकि शहर के दुकानदारों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। दुकानदारों ने एक सुर में कहा कि शहर में दुकानें खुलने का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक होना चाहिए। इससे लॉकडाउन का पालन भी होगा और दुकानदार के सामने रोजी-रोटी का संकट भी पैदा नहीं होगा। दुकानदारों ने कहा कि लोग करियाणा की दुकान की आड़ में लॉकडाउन की नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने आश्वासन दिया कि दुकानदारों की इस मांग पर विचार किया जायेगा।
बॉक्स
उपायुक्त ने एसडीएम एवं डीएसपी नरवाना सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ उपमंडल के अंतिम गांव कालवन स्थित पुलिस नाका का निरीक्षण किया और डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से उपलब्ध सुविधाओं एवं रहने व खाने की व्यवस्था बारे जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने एसडीएम व डीएसपी नरवाना को नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए मास्क, सेनिटाईजर की पर्याप्त किट उपलब्ध रहनी चाहिए। इसके बाद डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने महासिंह वाला स्थित पंजाब बॉर्डर, धमतान-भुलन पंजाब बॉर्डर, गुलाडी-रसीदां स्थित पंजाब बॉर्डर, ढ़ाबी टेकसिंह स्थित पंजाब बॉर्डर पर लगाये सभी पुलिस नाकों का दौरा किया और वहां पर उपलब्ध तमाम व्यवस्थाओं का मुआयना किया। सभी नाकों का मौका मुआयना के दौरान उपायुक्त ने बनाई गइ चेक पोस्टों पर तैनात पुलिस कर्मियों के ठहरने के लिए टैंट इत्यादि की समुचित व्यवस्था पर विशेष बल रहा, ताकि डयूटी कर्मियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
Scrap aluminium value addition Aluminum scrap processing equipment Scrap metal reclamation operations
Greetings! Your website is outstanding with its sleek design and wealth of information. It’s evident that you prioritize user satisfaction. I wanted to suggest exploring a used battery recycling program to complement your eco-friendly approach Used battery repurposing initiative rates Adieu, and may prosperity lead your way