सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – यदि मन में कुछ करने की इच्छा हो तो इंसान क्या कुछ नही कर पाता। इंसान ने अपने दिल में यदि कुछ करने की ठान ली तो इंसान के हौंसले इतने बुंलद होने चाहिए कि वह उस मुकाम को हासिल कर सके। लोगों की सोच में पीछे रहने वाली बेटियां आज के समय में सबसे आगे दौड़ रही हैं। हाल ही में करनाल शहर की बेटी महक ज्योत ने पर्वतारोही अनीता कुंडू के साथ अफ्रीकी महाद्वीप के ऊंचे पर्वत किलिमंजारो की उहुरू चोटी पर देश का तिरंगा फहरा दिया। इस 17 वर्षीय बेटी महक को सलाम, जिसने देश का नाम रोशन करने के साथ-साथ करनाल जिले का नाम भी चमकाया।
करनाल की इस बेटी महक ज्योत को सलाम करते हुए तरावड़ी शहर के समाजसेवियों एवं उद्योगपत्तियों शिव शक्ति इंटरप्राईजिज से रमेश गुप्ता, हंस राईस मिल से खुशीराम गुप्ता, समाजसेवी सतपाल गुप्ता, दौलत राम खुराना, बी.डी. ओवरसीस से प्रवीण गर्ग व जानकी दास राईस मिल से कृष्ण चंद सिंगला ने बेटियों के अभिभावकों को महक ज्योत के इस मुकाम से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में मुकाम हासिल करती हैं, लेकिन जरूरत है तो सिर्फ उन्हें पढ़ाने और आगे बढ़ाने की। हमें बेटियों को उच्च शिक्षा का अधिकार देकर उन्हें ऊंचाईया छूने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां बेटियां नाम रोशन करने में अहम भूमिका निभा रही हैं, वहीं महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने में कहीं पीछे नही हैं।
उन्होंने बताया कि ऊंचे पर्वत पर देश के तिरंगे को लहराने वाली करनाल की बेटी महक ज्योत सी.एम. सिटी जिले से पहली ऐसी पर्वतरोही बन गई, जिसने यह मुकाम हासिल किया। सभी उद्योगपत्तियों एवं समाजसेवियों ने कहा कि हमें इस बेटी से प्रेरणा लेने की जरूरत है। बेटियों का सम्मान करने के साथ-साथ उनकी रक्षा करनी चाहिए।
Metal waste recycling depots Ferrous material industrial recycling Iron and steel waste management
Ferrous material recycling advocacy, Iron recycling and restoration center, Metal reclamation services
Aluminum scrap buyer Aluminium scrap waste elimination Eco-conscious metal recycling