सभी को गौमाता की सेवा करके मनाना चाहिए प्रत्येक त्यौहार: सुनिल
सत्यखबर, सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा)। एकादशी के उपलक्ष्य में गौशाला में लगाई सवामनी। बृहस्पतिवार को क्षेत्र के गांव नांगलमाला निवासी सुनिल पुत्र मनोहर लाल ने एकादशी के उपलक्ष्य में अपने परिवार सहित गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर नांवा गांव स्थित समताई नाथ गौशाला में सवामणी लगाई। इस अवसर पर सुनिल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को गौमाता की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। गौमाता के 33 करोड़ देवी-देवता वास करते हैं।
उन्होंने कहा कि हम हमारे अति मूल्यवान संस्कारों के महत्त्व के कारण अपनी संस्कृति को कभी नहीं भूल सकते तथा गऊ माता तो हमारी संस्कृति की पहचान है इसलिए गौमाता की जहां तक संभव हो सेवा करनी चाहिए। गौमाता की सेवा में योगदान देना बहुत ही पुण्य का कार्य है तथा सभी को प्रत्येक त्यौहार गौशाला में सवामणी लगाकर गौमाता की सेवा करके मनाना चाहिए, जिससे पुण्य तो मिलता ही है साथ ही अन्य लोग भी जागरूक होते हैं। गौमाता की सेवा से अधिक पुण्य का कार्य और कुछ भी नहीं है। उन्होंने अन्य ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी को प्रत्येक त्यौहार गौशालाओं में सवामनी लगाकर मनाना चाहिए। इस अवसर पर सुरेश कुमार, रामफल, नवरत्न, रामबिलास, बजरंग, रामचंद्र, प्रवीण, नरेश, महावीर, बिजेंद्र कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
Metal scraps buyback Ferrous scrap trade Iron reclaiming services188. Scrap metal reclaiming facility
Ferrous material emission controls, Iron waste reclamation services, Metal scrap inspection
Aluminium scrap landfill diversion Scrap aluminum marketing Metal waste management solutions
Scrap metal processors Ferrous waste processing Iron recycle yard
Ferrous material reclamation and recycling, Iron scrap dismantling, Metal recovery and reclamation solutions