सत्यखबर गुरुग्राम (दीपा राणा) – 2019 लोकसभा चुनावमें बीजेपी को मिली प्रचंड बहुमत के पीछे भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन बूथ लेवल के अध्यक्ष समेत हर कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की। जिसके बाद लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी के नेता लोगों का धन्यवाद करने हर क्षेत्र में जाएंगे या नहीं। वही गुरुग्राम भाजपा के युवा नेता मनीष यादव गुरुग्राम के गांव में कार्यकर्ताओं और लोगों का धन्यवाद करने पहुंचे।
2014 में मिली भाजपा की जीत में युवा वोटर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण थी। जिस संदर्भ में यह कयास लगाए जा रहे थे कि 2019 में युवा वोट जिस के खेमे में जाएगा। लेकिन 2019 के परिणामों ने सबको चौंका कर रख दिया ऐसे में युवाओं के अंदर जोश की लहर कायम रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के युवा और वरिष्ठ नेता मनीष यादव गांव गांव क्षेत्र क्षेत्र जाकर युवा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर रहे हैं। साथ ही साथ आने वाले विधानसभा चुनावों में यह जोश कायम रहे इसके लिए भी युवाओं से कड़ी मेहनत की उम्मीद कर रहे हैं।
गुरुग्राम के गांव में मोह्मद पुर पहुंचे मनीष यादव ने कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश में हार के मुकाम पर है। साथ ही कांग्रेस का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया। वही एक देश एक चुनाव पर मनीष यादव ने कहा की एक देश एक चुनाव से देश का पैसा और समय दोनों की बचत होगी जो कांग्रेस को पच नहीं पता है क्योंकि कांग्रेस जनता विरोधी पार्टी है।
भाजपा के युवा नेता का यह दौरा कहीं ना कहीं विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखे जा रहा है। दरअसल बीजेपी के नेता चाहते हैं जो लहर भाजपा की पूरे देश में चल रही है उसी लहर के साथ विधानसभा चुनाव की लहर कायम रहे। इसलिए सभी नेता हर क्षेत्र में जाकर धन्यवाद तो कर ही रहे हैं। साथ ही साथ विधानसभा चुनाव में भी जीत के लिए लोगों को लुभाने कोशिश। इस दौरे से की जा रही अब ऐसे में देखना होगा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा कि यह जीत का सिलसिला कायम रह पाता है या नही। हलाकि बीजेपी के आला नेता हरियाणा में 70 पार सीटे जीतने का दावा कर चुके है।
Scrap metal reclamation solutions Ferrous material imports Iron scrap reclaiming strategies
Ferrous material stakeholder engagement, Iron reclaiming facility, Scrap metal assessment services
Aluminium scrap testing Aluminium scrap collection points Scrap metal pickup services