निसिंग,सोहन
कस्बे के गीता निकेतन आवासी विद्यापीठ मेें एमडी रेणू चौहान की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि पहुंचे विनोद राणा व विकास चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में हिन्दी भाषा के इस्तेमाल की अनिवार्यता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है, जो हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है। हिन्दी सभी भाषाओं की जन्नी है। जिसपर हमें सदैव गर्व होना चाहिए। जबकि एमडी रेणू चौहान ने कहा कि हमें नित्य अपने विचारों को आदान प्रदान हिन्दी भाषा में करना चाहिए। ङ्क्षहदूस्तानियों के लिए यही गौरव की बात है। जबकि दैनिक दिनचर्या में विदेशी भाषा का इस्तेमाल मातृभाषा की तोहीन है। जिसे सभी भरतवंसियों को समझना चाहिए। देश में विदेशी भाषा के अधिक प्रचलन से मातृभाषा लुप्त होने की कगार पर पहुंच गई है। जिसे बचाने की जिम्मेवारी प्रत्येक देशवासी की है। हमें आम बोलचाल व दफतरी कार्यो में अधिक से अधिक अपनी मातृभाषा का इस्तेमाल करना होगा। देशवासियों के लिए प्रत्येक दिन हिंदी दिवस होना चाहिए। प्राचार्य विजयपाल ने बताया कि हिन्दी भाषा को आज तक राष्ट्रभाषा का दर्जा नही मिलना अंग्रेजों की कूटनीति का नतीजा है। इंग्लैड व अमेरिका ने मिलकर 1945 में योजना बनाकर देश के नेताओं से सदियों तक वेसटर्न तौर तरीकों में रहने का समझौता किया था। उन्होंने हिन्दी का श्रेष्ठ भाषा का दर्जा देते हुए कहा कि हिन्दी तिरंगे की तरह सम्मानीय भाषा है। जिसे हमेशा जुबान पर रखना चाहिए। हमें सछैव हिंदीे के च्रसार व प्रचार में निरंतर सहयोग करने वालों को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने हिंदी शिक्षक बबीता, अनिल भार्गव व रिंकू गोंदर सहित मुख्यातिथियों को ेशाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यकर््म् म्ें पीआरओ राजकुमार व मीनाक्षी दत्ता सहित अन्य स्टाफ सदस्रूज्ञैँ ने सहयोग दिया। वहीें कस्बे केे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निसिंग, ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल निसिंग, जेपीएस अकादमी, एमएस पब्लिक स्कूल, ग्लोरियस स्कूल गोंदर व रिद्दमवैली पब्लिक स्कूल मोहडी जागीर में हिंदी दिवस मनाया गया।
Aluminium scrap procurement Aluminium recycling byproducts Metal scraps reclamation yard