सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- मनुष्य को अंधविश्वास और आडम्बरों से दूर रखने वाले एक सच्चे समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती को 30 अक्तूबर उनकी पुण्यतिथि पर आर्य समाज के सदस्य अनिल आर्य ने विनम्र श्रद्धांजलि दी। आर्य ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती भारत के महान चिंतक, देशभक्त और आर्य समाज के संस्थापक थे।
उनका कहना था, मानव जीवन में तृष्णा और लालसा ही दुखों का मूल कारण है। अपना सर्वश्रेष्ठ दुनिया को दीजिए, तब वह सर्वश्रेष्ठ आपके पास जरूर लौटेगा। उन्होंने लोगों को अंधविश्वास और मूर्ति पूजा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और मानव भलाई के लिए जितना भी हो सके प्रयास करते रहने पर बल दिया। अनिल आर्य ने कहा कि दयानंद सरस्वती जैसे महापुरुषों से हमें प्रेरणा लेकर सदमार्ग पर चलना चाहिए और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलें और अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाएं।
Scrap metal recovery management Ferrous material employee safety Iron waste reprocessing solutions
Ferrous material CSR strategies, Iron and steel scrapping and recycling yard, Scrap metal refurbishing
Copper forgings recycling Copper scrap export and trade Scrap metal export regulations
Scrap cable prices, Scrap metal material testing, Copper hydroxide scrap recycling
purchase lasuna generic – generic diarex himcolin over the counter
Hi there! Your website design and content are excellent. We’re eager to partner with you in promoting the eco-friendly recycling of used automobile batteries Battery scrap exchange for cash rewards Adieu, and may your life be a tapestry of endless possibilities