Haryana
एक सच्चे समाज सुधारक को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- मनुष्य को अंधविश्वास और आडम्बरों से दूर रखने वाले एक सच्चे समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती को 30 अक्तूबर उनकी पुण्यतिथि पर आर्य समाज के सदस्य अनिल आर्य ने विनम्र श्रद्धांजलि दी। आर्य ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती भारत के महान चिंतक, देशभक्त और आर्य समाज के संस्थापक थे। […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- मनुष्य को अंधविश्वास और आडम्बरों से दूर रखने वाले एक सच्चे समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती को 30 अक्तूबर उनकी पुण्यतिथि पर आर्य समाज के सदस्य अनिल आर्य ने विनम्र श्रद्धांजलि दी। आर्य ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती भारत के महान चिंतक, देशभक्त और आर्य समाज के संस्थापक थे।
उनका कहना था, मानव जीवन में तृष्णा और लालसा ही दुखों का मूल कारण है। अपना सर्वश्रेष्ठ दुनिया को दीजिए, तब वह सर्वश्रेष्ठ आपके पास जरूर लौटेगा। उन्होंने लोगों को अंधविश्वास और मूर्ति पूजा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और मानव भलाई के लिए जितना भी हो सके प्रयास करते रहने पर बल दिया। अनिल आर्य ने कहा कि दयानंद सरस्वती जैसे महापुरुषों से हमें प्रेरणा लेकर सदमार्ग पर चलना चाहिए और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलें और अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाएं।