सत्य खबर,हरियाणा( ब्यूरो रिपोर्ट)
हरियाणा सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रवक्ता ने परिणीति चोपड़ा को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के ब्रांड एंबेसडर के रूप में हटाए जाने की खबर को नकारते हुए कहा कि ये बात पूरी तरह से गलत, आधारहीन और दुर्भावनापूर्ण है।क्योंकि MOU 1 साल के लिए था. अप्रैल 2017 के बाद एमओयू का नवीनीकरण नहीं किया गया।
बता दें कि (CAA) के खिलाफ परिणीति चोपड़ा के ट्वीट करने के बाद हरियाणा सरकार ने उनसे पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि अब वो हरियाणा की ब्रांड एंबेसडर नहीं है, जबकि परिणीति चोपड़ा का MOU एक साल में ही खत्म हो गया था।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छ भारत अभियान के एडवाइजर योगेंद्र मलिक की अगर माने तो साल 2015 में कुछ समय के लिए परिणीति को ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया था लेकिन अब हरियाणा की बेटियों को ही ब्रांड एंबेसेडर बनाया जाएगा। बता दें कि परिणीति चोपड़ा को खट्टर सरकार ने 2015 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया था. तब तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने परिणीति चोपड़ा को नामित करने का खुला विरोध किया था। उनके साथ ही कई अन्य नेताओं ने भी आपत्ति जताई थी।
वहीं अगर फिल्म अभिनेत्री परिणीति के ट्वीट की बात करें तो उन्होने अपने ट्वीट में लिखा है कि अगर नागरिकों द्वारा अपने विचार व्यक्त करने से हर बार यही होता रहे तो कैब को भूल जाइये। हमें एक बिल पास करना चाहिए और अपने देश को लोकतांत्रिक देश कहना छोड़ देना चाहिए।अपने मन की बात कहने के लिए निर्दोष लोगों की पिटाई की जा रही है? यह बर्बर है
Aluminium recycling yield enhancement Aluminium scrap customer engagement Metal waste collection solutions
lasuna without prescription – purchase himcolin online cheap buy himcolin tablets